बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने समेत कई मांगों को लेकर जदयू का धरना

|मुरारी कुमार सिंह|20 अक्टूबर 2014|
केन्द्र सरकार द्वारा बिहार की घोर उपेक्षा एवं हकमारी का आरोप लगाकर आज मधेपुरा में जनता दल यूनाइटेड के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मधेपुरा समाहरणालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया.
      धरना दे रहे नेताओं और कार्यकर्ताओं की मुख्य मांगे थी, बिहार को विशेष राज्य का दर्जा अविलम्ब दी जाय, कमरतोड़ महंगाई को रोकने हेतु आवश्यक कदम उठाये जाएँ, बंद पड़ी रेल परियोजना एवं मधेपुरा-बनमनखी-पूर्णियां बड़ी रेल लाइन का कार्य यथाशीघ्र पूरा किया जाय तथा राष्ट्रीय उच्च पथ 106 बिहपुर से बीरपुर को अविलम्ब बनाया जाय.
      जिला जनता दल अध्यक्ष सियाराम यादव की अध्यक्षता में हुए आज के धरना कार्यक्रम में मुख्य रूप से विद्यानंद महतो, डा० बी० बी० प्रभाकर, गरीब दास तांती, राजीव कुमार, अशोक चौधरी, डा० बिजेन्द्र कुमार, रामचंद्र मेहता समेत दर्जनों नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे.
बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने समेत कई मांगों को लेकर जदयू का धरना बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने समेत कई मांगों को लेकर जदयू का धरना Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on October 20, 2014 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.