छठ पूजा में कार्यक्रम के लायसेंस के लिए मधेपुरा में किया पंचमुखी चौक जाम

|मुरारी कुमार सिंह|28 अक्टूबर 2014|
जिला मुख्यालय के वीमेंस कॉलेज नदी के घाट पर छठ पूजा के अवसर पर मैया जागरण और मूर्ति बिठाने की अनुमति मिलने में कानूनी बाधा उत्पन्न होने से आक्रोशित कुछ युवा श्रद्धालुओं ने प्रशासन के खिलाफ पंचमुखी चौक को जाम कर दिया.
      जाम करने वालों का कहना था कि हमलोग ऐसा हर साल करते हैं और घाट पर ऐसी व्यवस्था होने के कारण व्रतियों को रातभर जगने में सहूलियत होती है और उनका मनोरंजन होता है. जाम करने वाले युवकों का आरोप था कि लाइसेंस के नाम पर उन्हें बेवजह दौड़ाया जा रहा है.
      जाम की खबर पाते ही सदर एसडीपीओ कैलाश प्रसाद, अंचलाधिकारी उदय कृष्ण यादव, सदर थानाध्यक्ष इन्स्पेक्टर मनीष कुमार आदि ने पंचमुखी चौक पहुंचकर युवकों को समझाया और आश्वासन देकर जाम तुडवाया. युवकों को समझाने में सामजिक कार्यकर्ता शौकत अली और वार्ड पार्षद ध्यानी यादव की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही.
छठ पूजा में कार्यक्रम के लायसेंस के लिए मधेपुरा में किया पंचमुखी चौक जाम छठ पूजा में कार्यक्रम के लायसेंस के लिए मधेपुरा में किया पंचमुखी चौक जाम Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on October 28, 2014 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.