मधेपुरा में छठ घाट पर डूबे की लाश बरामद: काफी दूर चली गई थी लाश

|मुरारी कुमार सिंह|29 अक्टूबर 2014|
मधेपुरा के भिरखी पुल के घाट पर आज शाम हुए हादसे में डूबे व्यक्ति झकस यादव की लाश को निकाल लिया गया है.
      मिली जानकारी के अनुसार मृतक झकस यादव के नाती आजाद टोला निवासी अखिलेश यादव को जैसे ही घटना की जानकारी हुई उसने साहुगढ़ से मल्लाहों को लाकर लाश की खोज करानी शुरू की. लाश नदी में डूबने वाले जगह से काफी आगे मुक्तिधाम के पास पानी के अंदर मिली. मल्लाहों ने लाश को बाहर निकाला और फिर प्रशासन ने झकस यादव की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
      बताया जाता है कि मधेपुरा प्रखंड के गणेशस्थान वार्ड नं. 13 निवासी झकस यादव दूध दुह कर परिवार का गुजारा करता था और उसे अभी एक बेटा और तिन बेटियां हैं. छठ में झकस खुद डाला उठाकर घाट तक लाता था और उसके परिवार के लोग छठ करते थे. 
     उधर साहुगढ़ की मुखिया रीना भारती ने झकस की मौत पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए मृतक के परिजनों को कबीर अंत्येष्ठि योजना के तहत 1500 रू० की राशि प्रदान की.
मधेपुरा में छठ घाट पर डूबे की लाश बरामद: काफी दूर चली गई थी लाश मधेपुरा में छठ घाट पर डूबे की लाश बरामद: काफी दूर चली गई थी लाश Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on October 29, 2014 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.