भय का माहौल बनाने का आरोप: पप्पू यादव से इस्तीफा की मांग

|मुरारी कुमार सिंह|01 अक्टूबर 2014|
मधेपुरा में डॉक्टरों के समर्थन में उतरते हुए बसपा नेता गुलजार कुमार उर्फ बंटी यादव ने आज शहर में प्रदर्शन कर सांसद से इस्तीफे की मांग की है.
      पिछले लोकसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी और परिणाम में चौथे स्थान पर रहे गुलजार कुमार उर्फ बंटी यादव आज अपने दर्जनों समर्थकों के साथ जिला मुख्यालय के कर्पूरी चौक से चलकर समाहरणालय पहुंचे. समर्थक हाथों में विभिन्न तख्तियों को लेकर नारे लगा रहे थे.
      बसपा नेता गुलजार कुमार उर्फ बंटी यादव ने कहा कि मधेपुरा के चिकित्सक डा० ओम नारायण यादव के साथ जैसी घटना में कहीं न कहीं मधेपुरा के सांसद पप्पू यादव जिम्मेदार हैं, इनके उकसाने पर ये सब हो रहा है. आज पूरे जिले में भय का माहौल बना हुआ है. बंटी यादव ने कहा कि नैतिकता के आधार पर सांसद पप्पू यादव को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.
भय का माहौल बनाने का आरोप: पप्पू यादव से इस्तीफा की मांग भय का माहौल बनाने का आरोप: पप्पू यादव से इस्तीफा की मांग Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on October 01, 2014 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.