दिवाली का उत्साह चरम पर:बाजार में भारी रौनक

राकेश सिंह/०५नवंबर २०१० 
दिवाली का उत्साह इस बार मधेपुरा में देखने लायक है.लोगों ने अपने घर तथा आसपास की सफाई तो कर ही ली है,साथ-साथ इस बार बहुत सारे घरों को बिजली के छोटे-छोटे बल्वों से ही सजाया गया है.कारण है,इस बार लोगों को विश्वास है कि शहर में दिवाली की रात में बिजली अवश्य रहेगी.पिछले महीने चुनाव के समय में नीतीश कुमार के मधेपुरा में टिके रहने पर शहर में बिजली की स्थिति सुधरी थी,और वही स्थिति कमोबेश अभी तक है.यानि लगता  है कि दशकों
बाद मधेपुरा को ऐसी बिजली मिल रही है.बाजार में पटाखों,मिठाइयों  व पूजा सामग्री की दुकानें सज चुकी है और भीड़ का आलम यह है कि पूजा सामग्री की दुकानों में पैर रखने की जगह नही है.हर चीज का भाव बढ़ा हुआ है.वैसे भी मधेपुरा में पूजा-सामग्री की दुकानें काफी
कम है,जिसकी वजह से 'लेना है तो लो,नही तो जाओ' सिद्धांत पर अड़े दुकानदार धर्म के नाम पर श्रद्धालुओं  से मनमाना दाम वसूल कर रहे है.सड़क के किनारे सजी पटाखों तथा फलों की दुकान में लोग अंतिम समय की खरीददारी में व्यस्त दिख रहे हैं ताकि शाम में लक्ष्मी-गणेश पूजन के बाद वे परम्पागत तरीके से दिवाली मना  सकें.
   मधेपुरा टाइम्स की ओर से मधेपुरा वासियों तथा सभी पाठकों को शुभ व सुरक्षित दिवाली की शुभकामनाएँ.
दिवाली का उत्साह चरम पर:बाजार में भारी रौनक दिवाली का उत्साह चरम पर:बाजार में भारी रौनक Reviewed by Rakesh Singh on November 05, 2010 Rating: 5

1 comment:

Powered by Blogger.